What is CCNA ? CCNA क्या है, ccna सर्टिफिकेशन क्या है

 

CCNA in Hindi – Introduction




आपका हमारे हिंदीदुनियाहब ब्लॉग पर स्वागत है| आज के इस पोस्ट में हम ccna  क्या है और इसके बारे में विस्तार में जानेंगे।

यदि आप networking के क्षेत्र में career बनाने का विचार कर रहे है तो आपको इस क्षेत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण certification CCNA को प्राप्त करने के बारे में अवश्य विचार करना चाहिए। इस article में आपको CCNA certification से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है।  

 उम्मीद करते  है की आपको  हमारी यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगी  


What is CCNA Certification?


* CCNA (Cisco Certified Network Associate) एक IT (Information Technology) certification है। यह certificate Cisco company द्वारा issue किया जाता है। 

* इस certificate को प्राप्त करने के लिए पहले candidate को एक exam pass करना होता है। इस exam में कई महत्वपूर्ण networking concepts से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है जो candidates की knowledge और skills को test करते है।

* यदि candidate exam को pass कर लेता है तो उसके लिए Cisco द्वारा certificate issue किया जाता है। इस certificate से candidate को networking के क्षेत्र में एक बेहतर job और salary प्राप्त करने में मदद मिलती है।

What is the Level of CCNA Certification?


CCNA एक associate level certificate है। Cisco द्वारा प्रदान किये जाने वाले certifications में यह second level का certification है। Cisco द्वारा 4 levels के certificate प्रदान किये जाते है।

* Entry Level – CCENT (Cisco Certified Entry Networking Technician)
* Associate Level – CCNA (Cisco Certified Network Associate)
* Professional Level – CCNP (Cisco Certified Network Professional)
* Expert Level – CCIE (Cisco Certified Internetwork Expert)

* हालाँकि Cisco certifications में CCENT पहला लेवल  certification है। अगर आप basic Networking Concepts से familiar है तो directly CCNA certification के लिए  कोशिश  कर सकते है।

* CCNA certificate प्राप्त करके आप एक organisation में किसी network expert के associate (सहयोगी) के रूप में कार्य करते है।


How Valuable is CCNA Certification?


* Cisco networking technologies के क्षेत्र में सबसे अग्रणी organisation है। ज्यादातर organisations Cisco द्वारा निर्मित devices का ही प्रयोग करती है। 

* ऐसे में Cisco द्वारा issued certificate आपके resume और job profile को सकारात्मक और प्रभावीशाली  बना देता है। इससे आपको आसानी से और बेहतर job प्राप्त करने की सम्भावनाएँ बढ़ जाती है।

* क्योंकि Cisco certification आपकी skills को validate करता है इसलिए किसी भी organisation में आप सुगमता से प्रवेश  प्राप्त कर सकते है।

* CCNA certificate आपके लिए networking के क्षेत्र में कई अवसरों के द्वारा खोल देता है।  

How Many Types of CCNA Certifications Are There?


अलग अलग networking technologies के लिए अलग अलग CCNA certification available है। यदि आप किसी technology विशेष में expert बनना चाहते है तो आपको उसी technology के CCNA certification को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

Cisco द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न CCNA certifications के बारे में निचे बताया जा रहा है। 

* CCNA cloud – यह certification cloud computing के क्षेत्र में candidate की advanced skill को दर्शाता है। इस certification की value इस समय बहुत अधिक है क्योंकि ज्यादातर organizations cloud computing का प्रयोग कर रही है।

* CCNA Collaboration – यह certification network video engineers, IP telephony engineers और IP network engineers के लिए design किया गया है।  

* CCNA cyber ops – यह certification किसी candidate की cyber security के क्षेत्र में skills को validate करता है। इस certification को प्राप्त करके आप cyber security analyst के रूप में अपने career की शुरआत कर सकते है। 

* CCNA data center – यह certification किसी candidate की data center install करना, configure करना और maintain करना जैसी skills को validate करता है। 

* CCNA industrial – यह certification किसी candidate की network standard protocols implement करने की ability को validate करता है। 

* CCNA routing & switching – इस certification के लिए सबसे अधिक candidates प्रयास करते है। यह certification किसी candidate की basic networking technologies के बारे में knowledge को validate करता है जो किसी network को कार्यान्वित करने में सहायक होती है। इस certification को प्राप्त करके technology विशेष का certification प्राप्त करना career के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। इस certification की demand market में किसी भी दूसरे CCNA certification से अधिक है। 

* CCNA security – यह certification किसी candidate की network में available data और devices को secure करने की ability को validate करता है। 

* CCNA service provider – यह certification किसी candidate की Cisco service provider Next-Generation networks को configure, implement और troubleshoot करने की ability को validate करता है। 

* CCNA wireless – यह certification किसी candidate की wireless LAN configure, monitor और troubleshoot करने की ability को validate करता है।

Which CCNA Certification You Should Do?

* CCNA routing and switching certification associate level में सबसे popular certification है। यह certification कई associate level certifications जैसे की CCNA security आदि के लिए prerequisite माना जाता है।

* कुछ common networking topics जो CCNA Routing and Switching certification में cover किये जाते है, निचे बताये जा रहे है।

  • OSI Model 
  • IP Addressing (Types of addresses, IP address classes)
  • VLAN (Virtual Local Area Network)
  • WLAN
  • Network Management
  • Networking Security (Access Control List आदि)
  • Routers (Introduction, Components, Cisco IOS) 
  • Routing Protocols (EIGRP, OSPF और RIP आदि)
  • IP Routing (IPV4, IPV6)
  • Troubleshooting

इस certification को प्राप्त करके आप networking के क्षेत्र में अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते है। 


How is CCNA Exam Conducted?


* CCNA exam Pearson-Vue test center पर conduct किया जाता है। मुख्यतः जँहा भी Cisco academy होती है वँहा यह center आसानी से मिल जाता है। 

* आपने जिस academy से CCNA exam के लिए अध्यन किया है आप उस academy से भी इस विषय में बातचीत कर सकते है। कई academies candidates के लिए स्वयं भी exam book करवाती है। 

* CCNA exam की कोई निश्चित date नहीं होती है। जब आपको लगे की आप exam के लिए तैयार है तो आप अपने लिए exam book करवा सकते है। इसके बाद center द्वारा आपको एक निश्चित date दी जाती है। इस date पर आप center में आकर exam देते है।


How Difficult is CCNA Exam?


* CCNA exam
में candidate की theory और practical knowledge को test किया जाता है। इस test में 50-60 questions पूछे जाते है। इन questions के जवाब आपको 90 minutes में देने होते है।

* निश्चित रूप से CCNA एक difficult exam है। लेकिन यदि आप इसे pass करते है तो यह validate करता है की networking के क्षेत्र में आपकी knowledge और skills बहुत ही अच्छे है। 

Post a Comment

0 Comments