हिंदीदुनियाहब में आपका स्वागत है। आज के पोस्ट में हम जानेंगे की हार्डवेयर क्या है, किसे कहते है। और इसके पार्ट्स के बारे में भी जानेंगे उम्मीद करते है की आपको यह post पसंद आएगी।
हार्डवेयर किसे कहते है ?
कीबोर्ड
Keayboard कंप्यूटर का एक Input Device है| इसका उपयोग कम्यूटर में डाटा Enter करने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से हम कंप्यूटर में जितने भी लिखने वाले काम होते है वो सभी काम इस Device की हेल्प से कर सकते है।
मदरबोर्ड
मदरबोर्ड कंप्यूटर का मुख्य भाग होता है यह एक बोर्ड होता है जिसको पीसीबी यानि Printed Circuit Board कहा जाता है
ये बोर्ड कंप्यूटर के अलग Components को कनेक्ट करने का काम करता है जैसे हार्डडिस्क ,CPU ग्राफ़िक कार्ड आदि।
माउस
माउस को Pointing Device और Cursor Moving Device भी कहा जाता है जिसका उपयोग करके आप किसी आयटम पर Click कर सकते है।
स्पीकर
स्पीकर एक External हार्डवेयर है इसका उपयोग ध्वनि यानी आवाज सुनने के लिए किया जाता है।
CPU
CPU जिसका फुल फॉर्म Central Processing Unit होता है। वैसे अगर देखा जाये तो ये खुद एक हार्डवेयर नहीं है इसके अंदर कई छोटे बड़े हार्डवेयर लगे होते है यही कंप्यूटर को Control करता है और इसे कंप्यूटर का Brain भी कहा जाता है।
हार्डडिस्क
HDD जिसका फुल फॉर्म हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive ) होता है ये हर कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर रहता है। इसका उपयोग फाइल्स, डाटा , प्रोग्राम इत्यादि स्टोर करने के लिए किया जाता है इसके अंदर आपका OS यानि ऑपरेटिंग सिस्टम भी स्टोर रहता है।
स्कैनर
SCANNER का उपयोग किसी फोटो , डॉक्यूमेंट इत्यादि को एक डिजिटल फोटो में कन्वर्ट करने किसी भी स्टोरेज डिवाइस या मेमोरी में सुरक्षित रखा जा सकता है। स्कैनर का उपयोग करके आप किसी फाइल्स को Scan करके कंप्यूटर में भी स्टोर कर सकते है।
रैम
RAM का पूरा नाम Random Access Memory है इसको Direct Access Memory भी कहा जाता है। यह मेमोरी ज्यादा तौर पर Computer में Secondry Memory की तुलना में कम Size की होती है। जैसे आपके Mobile में यह 1GB, 2GB, 3GB, 4GB तक होती है यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक डिस्क है। यह HW Rectangle Shape में होती है।
साउंड कार्ड
SOUND CARD एक Expansion Card और IC है ये ध्वनि निकालने में मदद करता है जिसको हम Speakers और Headphones के द्वारा सुन सकते है।
एसएमपीएस
SMPS जिसका पूरा नाम Switch Mode Power Supply है ये SMPS Computer के अलग -अलग हिस्सों को पावर देता है जैसे की RAM MOTHERBOARD FAN.
0 Comments